sultanpur

Mar 24 2024, 04:28

**डाटा फीडिंग मामले में सैकड़ों प्रधानाध्यापकों के वेतन पर लगा ब्रेक,जानें पूरी वजह*
सुल्तानपुर,यू-डायस पोर्टल पर वर्ष 2023-24 के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के 151 प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने स्कूल प्रोफाइल एंड फैसिलिटी मॉडयूल,टीचर मॉडयूल एवं स्टूडेंट मॉडयूल का डाटा फीड नहीं किया गया था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने ऑनलाइन डाटा फीडिंग में लापरवाही करने वाले 151 प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है।

sultanpur

Mar 24 2024, 04:12

*रोडवेज कर्मियों का माह मार्च अवकाश निरस्त*
सुल्तानपुर,रंगों के पर्व होली के मद्देनजर बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। इसे देखते हुए रोडवेज ने 22 मार्च से एक अप्रैल तक चालक-परिचालक के साथ ही स्टाफ के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की है। होली की ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को इस योजना का वेतन के अलावा सीधा लाभ मिलेगा। कर्मचारियों के छुट्टी लेने पर रोक रहेगी। केवल आपातकालीन परिस्थिति में ही छुट्टी अनुमन्य होगी।

sultanpur

Mar 24 2024, 04:02

*तीन दिन होली पर्व पर नही होगा कापियों का मूल्यांकन*
सुल्तानपुर,यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जिले के चार केंद्रों पर जारी रहा। कल लगभग 38,000 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। 1247 परीक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। जबकि 653 परीक्षक अनुपस्थित रहे। होली पर्व पर रविवार, सोमवार और मंगलवार तक अवकाश घोषित है। इस दौरान कॉपियों का मूल्यांकन कार्य बंद रहेगा। बुधवार सुबह से मूल्यांकन कार्य दोबारा शुरू होगा।

sultanpur

Mar 23 2024, 16:58

*सूक्षम शिक्षण से प्रभावी शिक्षक तैयार किये जाते है- डॉ संतोष अंश*
सुल्तानपुर,(आरपीपीजी कॉलेज में सूक्ष्म शिक्षण का समापन हुआ) सुल्तानपुर। राणा प्रताप पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के बी. एड. विभाग द्वारा सूक्ष्म शिक्षण का आयोजन बी. एड. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों हेतु किया गया। सूक्ष्म शिक्षण समापन समारोह को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ भारती सिंह ने कहा कि माइक्रो टीचिंग एक ऐसी तकनीक है। जिसमें एक शिक्षक को शिक्षण कौशल सीखने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। इस तकनीक में,शिक्षक को वास्तविक जीवन की स्थिति में रखा जाता है, जिसमें उनके कौशल विकसित होते हैं और उन्हें विषय वस्तु की गहरी समझ प्राप्त होती है। विभाग द्वारा पाँच सूक्षम शिक्षण कौशल का अभ्यास कराया गया। असिस्टेंट प्रोफेसर शांतिलता कुमारी ने कहा कि सूक्षम शिक्षण एक शिक्षक प्रशिक्षण और संकाय विकास तकनीक है जिसके तहत शिक्षक एक शिक्षण सत्र की रिकॉर्डिंग की समीक्षा करता है, ताकि साथियों / छात्रों से रचनात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त की जा सके कि क्या काम किया है और उनकी शिक्षण तकनीक में क्या सुधार किए जा सकते हैं। डॉ सीमा सिंह ने कहा कि माइक्रोटीचिंग, एक शिक्षक प्रशिक्षण तकनीक जो वर्तमान में दुनिया भर में प्रचलित है, शिक्षकों को शिक्षण कौशल कहे जाने वाले विभिन्न सरल कार्यों में सुधार करके अपने शिक्षण कौशल को बढ़ाने का अवसर प्रदान करती है। डॉ संतोष अंश ने कहा कि सूक्ष्म-शिक्षण में शिक्षण-कौशल, पाठ्यवस्तु तथा कक्षा अनुशासन आदि कक्षा के हर पक्ष को सरल किया जा सकता है। इसमें व्यवहारों को स्पष्ट रूप से परिभाषित किया जाता है। इसीलिये वांछित परिवर्तनों तक इस प्रविधि द्वारा शीघ्र पहुँचा जा सकता है। पाठ के तुरन्त बाद ही छात्राध्यापक को पृष्ठपोषण (फीडबैक) मिल जाता है। यह शिक्षकों में आत्मविश्वास बनाये रखता हैं। इसमें अधिक नियन्त्रण और नियंत्रित शिक्षण अभ्यास शामिल है। सूक्ष्म शिक्षण से प्रभावी शिक्षण अभ्यास तथा प्रभावी शिक्षक तैयार किये जाते हैं। यह कक्षा का समय, कक्षा का अनुशासन, कक्षा का आकार जैसे समस्याओं को कम करता है। यह विभिन्न प्रकार के कौशल आत्मसात करने में सहायक हैं। इस प्रकार सूक्ष्म शिक्षण एक शिक्षक प्रशिक्षु को बेहतर बनाने में अपनी प्रमुख भूमिका निभाता हैं. साथ-ही-साथ शिक्षण को प्रभावशाली बनाता हैं तथा शिक्षार्थियों में विशिष्ट कौशल को बढ़ाता हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सूक्षम शिक्षण को लेकर अपने अनुभव भी साझा किये। कार्यक्रम का संचालन कनक द्विवेदी, यशस्वी गुप्ता, राम प्रवेश कौशल, सौरभ निषाद ने किया।

sultanpur

Mar 23 2024, 14:21

*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय को गौ माता के गोबर से निर्मित पूजन सामग्री भेट किऐ।*
*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल।*

सुलतानपुर,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय को गौ माता के गोबर से निर्मित पूजन सामग्री भेट कर पर्यावरण को शुद्ध करने की पहल करते हुए, होली की शुभकामनाऐं प्रेषित की। जिलाधिकारी महोदया व पुलिस अधीक्षक महोदय ने इस पहल की सराहना करते हुऐ संगठन को होली की शुभकामनाऐं दी। जिलाधिकारी महोदया ने आगामी लोकसभा चुनाव में व्यापारियों से शत प्रतिशत मतदान करने हेतु व्यापारी संगठनों को जागरूकता अभियान चलाने का आवाहन किया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने होली के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर संगठन के जिला युवा पदाधिकारी व गौ सेवा समिति के सच्चिदानंद कसौधन(माधव),प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय,क्षेत्रीय प्रभारी अमर बहादुर सिंह,जिलाअध्यक्ष विजय प्रधान,वरिष्ठ जिला महामंत्री अम्बरीश मिश्रा,जिला युवा महामंत्री अंकित अग्रहरी,मनोज कसौधन,धन्नजय मुखर्जी, एंव विशाल अग्रहरी आदि कई पदाधिकारी गण उपस्थिति रहे।

sultanpur

Mar 22 2024, 19:45

*मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर कर गए सौरभ मिश्र कटका क्लब*
सुल्तानपुर,कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा शहीद दिवस के पूर्व संध्या पर अगानकोल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने कहा भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव भारत के वे सच्चे सपूत थे, जिन्होंने अपनी देशभक्ति और देशप्रेम को अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर कर गए। 23 मार्च यानि, देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों को हंसते-हंसते न्यौछावर करने वाले तीन वीर सपूतों का शहीद दिवस। यह दिवस न केवल देश के प्रति सम्मान और हिंदुस्तानी होने वा गौरव का अनुभव कराता है, बल्कि वीर सपूतों के बलिदान को भीगे मन से श्रृद्धांजलि देता है। शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि आदमी को मारा जा सकता है उसके विचार को नहीं। बड़े साम्राज्यों का पतन हो जाता है लेकिन विचार हमेशा जीवित रहते हैं और बहरे हो चुके लोगों को सुनाने के लिए ऊंची आवाज जरूरी है।' बम फेंकने के बाद भगतसिंह द्वारा फेंके गए पर्चों में यह लिखा था। शिक्षक साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने कहा भगत सिंह ने भारत की स्वतंत्रता के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का साहस से मुकाबला किया. वह मार्क्स के विचारों से काफी प्रभावित थे, भगत सिंह का 'इंकलाब जिंदाबाद' का नारा काफी प्रसिद्ध है, जो आज भी देशवासियों में जोश भरने का काम करता हैं । संस्था के वीर विक्रम सिंह ने शहीद भगत सिंह हस्त कला के माध्यम से लिख कर शत शत नमन किया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सुधीर यादव, आरती पांडेय, संतोषी, पूजा मिश्रा, प्रतिमा जयसवाल, रंगनी, नफीसा खातून, सूरज विश्वास, नीरज शर्मा मौजूद रहे।

sultanpur

Mar 22 2024, 16:17

लो.स.सा.चुनाव 2024 को स्वतंत्र,निष्पक्ष, सकुशल,शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी के साथ प्रगति समीक्षा बैठक हुई आयोजित।*
*जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लो0स0सा0निर्वा0-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ प्रगति समीक्षा बैठक हुई आयोजित।* सुलतानपुर 22 मार्च/जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सौंपे गये उत्तरदायित्वों की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में मतदान/मतगणना कार्मिक, सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्बर तथा लोकेटरों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण व्यवस्था, ईवीएम एवं वीवी पैट/सामान्य प्रशिक्षण, स्वीप व्यवस्था, पोलिंग स्टाफ वेलफेयर व्यवस्था, प्रेक्षकों/मतगणना पंडालों तथा डी.एम.सी. में कम्प्यूटर आदि की व्यवस्था, मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करना जैसे- विद्युत, स्वच्छ पेयजल, रैम्प, पेन्टिंग, टेन्ट, शौंचालय(महिला, पुरूष) वैरीकेटिंग, बूथों की संख्या का अंकन, मॉडल बूथ, दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प, मेज, कुर्सी, मच्छरदानी/मॉसकीटो क्वाइल, स्वीप योजनान्तर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार आदि जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण कर ली जाये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि अगले 10 से 15 दिन के भीतर सभी आवश्यक आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने मतदान केन्द्रों की रंगाई, पुताई, बूथ संख्या का अंकन कराना, विद्युत, स्वच्छ पेयजल, रैम्प, पेन्टिंग, टेन्ट, शौंचालय(महिला/पुरूष) वैरीकेटिंग, बूथों की संख्या का अंकन, मॉडल बूथ, दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प आदि के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सुविधाएं समय से पहले सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होंने कहा कि अंतिम समय का इंतजार न करें। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी सम्बन्धित अधिकारी संयुक्त प्रयास करते हुए मतदान केन्द्रों पर सभी आधारभूत सुविधाएं अगले 10 से 15 दिन में सुनिश्चित कर पी.पी.टी. बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय को निर्देशित किया कि सभी मतदान केन्द्रों को कंट्रोल रूम से संचार के माध्यम से जोड़ने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि सभी मतदान केन्द्रों पर विद्यु आपूर्ति सुनिश्चित करायें। उन्होंने सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों/बूथों का भौतिक निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। नोडल अधिकारी (म0का0)/मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया कि समस्त सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट की बैठकें एक बार आयोजित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मतदान, मतगणना कार्मिक ईवीएम एवं वीवी पैट/सामान्य प्रशिक्षण व्यवस्था का तिथिवार चार्ट बनाकर प्रशिक्षण कराया जायेगा। सहायक प्रभारी अधिकारी(म0का0)/जिला विकास अधिकारी द्वारा ईवीएम एवं वीवी पैट/सामान्य प्रशिक्षण व्यवस्था के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी व्यवस्थाएं समय से पहले सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी बूथों पर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि विधान सभावार तीन मॉडल मतदान केन्द्र, एक दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाये जाने व उन पर सभी आवश्यक आधारभूत सुविधाएं निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सुनिश्चित करायें। उन्होंने प्रेक्षकों/मतगणना पंण्डालों तथा डीएमसी में कम्प्यूटर आदि की व्यवस्था समय से कराने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

sultanpur

Mar 22 2024, 16:09

*हैलो चैंप्स स्कूल, सीताकुंड, सुलतानपुर में पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरण*
सुल्तानपुर,हैलो चैंप्स स्कूल, सीताकुंड, सुलतानपुर में आयोजित पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरण समारोह विद्यालय प्रबंधक श्री संदीप सिंह के मार्गदर्शन में हुआ और स्कूल की प्रधानाचार्या सुश्री साक्षी श्रीवास्तव ने छात्रों को शिक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। छात्रों को ट्रॉफी और पदक दिए गए और हर छात्र को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें विभिन्न उपाधियों जैसे वर्ष का छात्र, शैक्षिक उत्कृष्टता प्रमाणपत्र, उत्साही शिक्षार्थी, सबसे रचनात्मक छात्र, सबसे समय पर आने वाला छात्र, और ऐसे ही अन्य खिताबों से सम्मानित किया गया। शैक्षिक संचालक सुश्री आदिति पांडेय भी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए वहाँ मौजूद थीं, साथ ही अन्य स्कूल के शिक्षकों जैसे दीवांशी रचिता, सोनाली शर्मा, चारु श्रीवास्तव, अंजलि मिश्रा, सुरभि श्रीवास्तव, वैशाली तिवारी, सोनाली अग्रहारी, उमा द्विवेदी, सौम्या सेठ, निखत परवीन, अकांक्षा यादव, और अंकुर मिश्रा भी वहाँ उपस्थित थे। प्रमाणपत्र और ट्रॉफी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।

sultanpur

Mar 22 2024, 10:24

*लखनऊ-बलिया हाइवे पर घायल 2 युवक ठेले से पहुंचे अस्पताल: कॉल करने के बाद भी नहीं पहुंची 108 एंबुलेंस,एक की हालत बेहद गंभीर*
सुल्तानपुर,लखनऊ-बलिया नेशनल हाइवे पर बीती रात मोतिगरपुर कस्बे में बाइक सवार दो युवक सड़क हादसे में घायल हुए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और 108 एंबुलेंस को फोनकर बुलाया। घंटे भर का समय बीत गया और एंबुलेंस नहीं आई तो ठेले से दोनों घायलों को पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया। हादसे में घायल एक युवक की हालत बेहद नाजुक है। जानकारी के अनुसार लखनऊ-बलिया हाइवे पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने मोतिगरपुर कस्बे की कादीपुर रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा ब्रेकर बनाया जा रहा है। इसके लिए सड़क खुदी हुई है और इस पर कोई संकेतक नहीं लगा है। इसी कारण बीती रात पल्सर सवार दो युवक अनियंत्रित होकर हाईवे पर गिर गए। दोनों काफी चोटे आई हैं। 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर सिपाहियों ने ठेले से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घायल दोनों युवकों को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया है। घायलों की पहचान दिवाकर निषाद (30) पुत्र मुसई निषाद और अरुण निषाद (30) पुत्र आनंद निषाद निवासीगण ग्राम नानेमऊ थाना मोतिगरपुर के रूप में हुई है। इसमें अरुण की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया जा रहा है दोनों युवक मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के महमूदपुर जंगल से रिश्तेदारी से लौट रहे थे।

sultanpur

Mar 22 2024, 04:23

*जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्रामीणों को नहीं मिल रही सुविधाएं,योजना को ठेकेदार लगा रहे हैं चूना और योजना फेल*
सुल्तानपुर,प्रधानमंत्री जलकल योजना के तहत ग्राम पंचायत में करोड़ों रुपए खर्च करके ग्रामीणों को पानी के स्वच्छ जल अभियान के तहत कनेक्शन दिया गया और दिया जा रहा है। हर परिवार के दरवाजे पर में पाइप से पहले पाइप से कनेक्शन दिया जा रहा है। दूबेपुर,धनपतगंज,कुड़ेभार समेत सभी विकासखंड की ग्राम पंचायतों में पानी के पाइप का एमडीपी खुला छोड़ दिया गया। जीआई स्टैंड भी नहीं लगाया गया,जैसे ही जल की सप्लाई दी जाती है। पानी लगातार आस पास सड़कों पर बहता रहता है,जिससे जगह-जगह पानी की बर्बादी होती देखी गई। यह प्रक्रिया लगभग कई महीनों से चल रही है दूबेपुर निवासी श्री वर्मा,गोडवा निवासी श्री यादव और तो और टीकर तिवारी ने बताया कि कई बार ठेकेदारों ने जीआई बैंड लगाने के लिए बात की गई,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, वही श्रीमती महिमा ने बताया कि पूरे गांव में दर्जनो जगह स्टैंड और टोटी न लगने से सैकड़ो लीटर पानी यूं ही सड़क पर बर्बाद हो रहा है,न कोई शुद्ध लेने वाला है और न ही समाधान करने वाला। श्री पांडे ने बताया कि पानी बहता रहता है कई बार शिकायत भी की गई,लेकिन कोई असर नहीं,देखने तक कोई नहीं आया,और न ही कोई सुनवाई हुई। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि संबंधित से जैसे तैसे बात करके जल्द ही लगवाई जाएगी जीआई बैंड। दुनिया कहां से कहां पहुंच गई है। लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारियों की लापरवाही से लोग काफी कठिनाइयों का सामना झेलने को मजबूर है। कहा जाता है कि प्रत्येक व्यक्ति को केवल तीन चीजों की जरूरत है। वह है रोटी,कपड़ा और मकान। लेकिन कुछ इसे अधिकारियों के कारण आज भी उसी पुराने सिस्टमों निभाते आ रहे है क्योंकि वह उन सरकारी योजनाओं का लाभ से कोसों दूर है। न ही उनकी अधिकारियों में पकड़ है और न ही उनके पास मोटी रकम,जिससे वह देकर उन सुविधाओं का लाभ ले सकें,इस लिए बहुत से ऐसे परिवार है जो दूर से पानी लाने को भी मजबूर है। यही नहीं पुराने जमाने की एलजी हैंडपंपों का भी सहारा लेना पड़ रहा है।